बस्ती 22 अगस्त सार्वजनिक आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के मुख्य संचालक पंकज आर्य आगामी 23 अगस्त को बस्ती जनपद पधार रहे हैं इस समय पूर्वी उत्तर प्रदेश में संघन जनसंपर्क अभियान में पंकज जी लगे हुए हैं इसी कड़ी में 23 अगस्त को शाम 4:00 बजे स्वामी दयानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरती हट्टा में बस्ती मंडल के आर्य वीर दल के पदाधिकारियों, व समाज के सक्रिय लोगों के साथ एक अति आवश्यक बैठक करेंगे।
यह जानकारी देते हुए ओम प्रकाश आर्य ने बताया की इस बैठक में आर्य समाज से संबंध रखने वाले तथा समाज में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं इस बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश में दल के संगठन को सुदृढ़ करना, स्वामी दयानंद के 200 जयंती के उपलक्ष में 2 वर्षीय कार्यक्रम को आर्य वीर दल के तत्वाधान में प्रभावशाली रूप से आयोजित करना, युवकों को स्वामी दयानंद जी का संदेश देना ,तथा कमिश्नरी स्तर पर कमिश्नरी के किसी एक जनपद में 200 कुंडीय यज्ञ कराना, सम्मेलन का आयोजन करना तथा कमिश्नरी जिला संचालको को तथा इनकी पूरी कार्यकारिणी के संगठन वार्ता करना और आर्य समाज तथा जिला सभा के पदाधिकारियों के संगठन के सदस्यों से वार्ता करना आदि शामिल है।