अंबेडकर नगर 21 अगस्त जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के जनपद अंबेडकर नगर में दिनांक 05 सितंबर 2023 को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक,लोहिया भवन में अन्य कार्यक्रम के अतिरिक्त क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी, डीपीआरओ, डीसीएनआरएल, डीसी मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Post Views: 100