बस्ती ,21 अगस्त भारतीय स्टेट बैंक बस्ती जनपद में गृह ऋण हेतु मिनी आर ए सी पी सी शाखा का संचालन आज से प्रारंभ किया जनपद में 25 मिनी आर ए सी पी सी का उदघाटन आज भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल के मुख्य महा प्रबंधक शरद सत्य नारायण चांडक ने किया,
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष रंजन ने बताया कि बस्ती जनपद में यह शाखा खुलने से गृह ऋण लेने वाले ग्राहकों को अतिशीघ्र ऋण उपलब्ध हो जायेगा,
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक बस्ती के मुख्य प्रबंधक क्रेडिट संजय कुमार उपाध्याय,ऋतु सिंह मुख्य प्रबंधक परिचालन,राकेश भास्कर मुख्य प्रबंधक मुख्य शाखा,आरती सिंह मुख्य प्रबंधक आर ए सी सी, अजीत सिंह शाखा प्रबंधक पुरानी बस्ती,मनीष श्रीवास्तव शाखा प्रबंधक, निशांत सिंह,शाखा हेड मिनी आर ए सी पी सी,सहित भारतीय स्टेट बैंक के अन्य अधिकारी व ग्राहक उपस्थित रहे,