रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
सदर विधायक के प्रतिनिधि ने शहर कोतवाली थाना में दर्ज कराई शिकायत
संतकबीरनगर। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी का सोशल मीडिया और फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं अकाउंट से भ्रामक और अनावश्यक पोस्ट शेयर कर लोगों को गुमराह भी किया जा रहा है। ऐसे में फेसबुक व सोशल मीडिया पर बनाए गए इस अकाउंट के खिलाफ विधायक प्रतिनिधि सत्य प्रकाश मिश्र ने शहर कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराकर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में विधायक प्रतिनिधि सत्य प्रकाश मिश्र ने बताया है कि सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के नाम से सोशल मीडिया यानी फेसबुक पर (ankurrajtiwariyouthgroup) फर्जी अकाउंट चलाया जा रहा है. जिसमें, भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट और फोटो शेयर कर उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे विधायक अंकुर राज तिवारी की गरिमा को ठेस पहुंचा है। बताया कि फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिए करण सिंह नामक व्यक्ति ने भ्रामक पोस्ट मसलन “मुझे हर जिले से 20 लोगों की आवश्यकता है, घर से काम करें सिर्फ जिले का, नाम व्हाट्सएप करें डालकर उनकी छवि को खराब करने का कार्य कर रहे हैं।
वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है और डिटेल को साइबर सेल को भेज दिया गया है।