बस्ती। राज्य युवा समिति भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती के बैनर तले स्काउट भवन के सभागार में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट गाइड प्रार्थना से हुआ, जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह ने नशा न करने और दूसरे लोगों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई, अध्यक्ष युवा समिति बस्ती आदर्श मिश्रा ने कहा कि कोई भी नशा शरीर के साथ साथ परिवार और समाज के लिए घातक है, जिला सचिव युवा समिति जया पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं को विशेष रूप से नशा मुक्ति जागरुकता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, जागरूकता कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त संगीता प्रजापति, अबु अनस मेकरानी, शुभम गुप्ता, मो. सलीम, रत्नेश, रणविजय, पंकज, दीपक, प्रमोद, रामदयाल, अनंत, रवि, माता प्रसाद, नैन्सी पांडेय, तनु, श्रेया, सुष्मिता शर्मा, आशिफा बेगम, प्रीती, शिवानी, रूपा प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।