अनुराग लक्ष्य, 20 अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता ।
सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बड़े ही हरसोल्लास का महीना माना जाता है। मुंबई भी शिव भक्तों से सराबोर दिखाई दी।
धरावी, माटुंगा, दादर, सीएसटी, सेंडुसरोड, बांद्रा, खार रोड़, गोरेगांव, कांडीवाली, बोरीवली, मलाड, विरार समेत समस्त मुंबई में कावड़ यात्रा बहुत ही श्रद्धा और भक्तिमय दिखाई दी।
कावंडियों का हुजूम जय श्री राम और भोले शंकर की जय जयकार से गूंजता रहा। पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही। जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात देखे गए। समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई अपिर्य घटना की कोई सूचना नहीं मिली।