बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलडीह गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवको की मौत हो गई। तीनो आपस में दोस्त थे और एक ही बाइक पर सवार होकर रात में अयोध्या से घर वापस लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत निवासी सूबेदार यादव (45) पुत्र पुद्दन, विरेंद्र ((23 ) पुत्र नन्दलाल, कल्यानपुर निवासी मनीराम निषाद( 35 ) पुत्र बितानू अयोध्या से एक ही बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। शनिवार की रात वापस लौटते समय एनएच पर फूलडीह गांव के पास तेज रफ्तार किसी वाहन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार छिटककर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची विक्रमजोत चौकी पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया, जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। एक की गम्भीर हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। उसे रेफर बाद जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। एक साथ तीन मौतों से लोग स्तब्ध रह गए। मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
एसओ छावनी नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।