बस्ती19 अगस्त बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के छतौना माझा में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारीअभियान चलाया गया इस दौरान गन्ने की खेत में छुपाई गई 360 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। आबकारी निरीक्षक अंगद कुमार ने बताया कि आधीरात कच्ची शराब की तस्करी की सूचना पर छतौना गांव के बीडी तटबंध पर छापेमारी की गई। तलाशी अभियान मे तटबंध से सटे गन्ने के खेत में कच्ची शराब की पाउच भरी 5 बोरिया जिसमें लगभग 360 लीटर शराब मिली। कुछ कच्ची शराब के धंधेबाज पुलिस को देख अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि खेत के मालिक से पूछताछ के बाद छतौना गांव निवासी राकेश निषाद, संजय निषाद, हरि निषाद, रंजीत निषाद, ओमप्रकाश निषाद सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज उनका चालान किया गया। छापेमारी अभियान के दौरान संयुक्त टीम में हर्रैया क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक अंगद गौड़, विक्रमजोत चौकी इंचार्ज चंद्रकांत पाण्डेय के अलावा कांस्टेबल विक्रांत, कमलेश, देवांशु पांडे, विवेक प्रताप सिंह, धनंजय, विकास कुमार शामिल रहे।