बस्ती। पूर्व विधायक व समाजसेवी राना कृष्ण किंकर सिंह का आज उनके आवास पर हार्ट अटैक से निधन हो गया है जिससे जनपद वासियों में शोक की लहर सी दौड़ गई है। बता दे राना कृष्ण किंकर सिंह पूर्व में कई बार विधायक भी रहे थे तथा बस्ती जनपद से जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके थे , सामाजिक कार्यों में भी वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते थे वही आज जब लोगों को उनके आकस्मिक निधन की सूचना मिली तो लोग स्तब्ध रह गए।