बस्ती। बस्ती 19 अगस्त बस्ती जनपद के जिलाधकारी प्रियंका निरंजन ने 25 सदस्यीय जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद गठित का गठन किया है। इसमें 13 सरकारी अधिकारी और 12 गैर सरकारी लोगों को मेंबर बनाया गया है। परिषद में डीएम अध्यक्ष होंगी। जबकि सदस्य के तौर पर एडीएम कमलेश चन्द्र बाजपेयी, अध्यक्ष जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, सीएमओ समेत 13 अधिकारी तथा गैर सरकारी व्यक्तियों में महादेव प्रसाद दूबे, अरविंद कुमार चौधरी, इमराना खान, जगदीश अग्रहरि समेत 12 लोग इसके सदस्य बनाए गए हैं। सभी अवैतनिक सदस्य की तैनाती तीन साल के लिए होगी।