बस्ती 18 अगस्त श्रावण मास के दृष्टिगत अंबेडकरनगर में दिनांक 17 अगस्त से 21 अगस्त तक कांवड़िया जल लेने हेतु जनपद अयोध्या जाते हैं जिसके कारण प्रशासन ने संत कबीर नगर से अयोध्या जाने वाले वाहनों को पॉलिटेक्निक चौराहा व बड़े वन सिद्धार्थनगर की तरफ डाईवर्ट कर दिया गया है तथा कलवारी की तरफ से अयोध्या की तरफ जाने वाले वाहनों को फुटहिया से टांडा की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार बस्ती की तरफ से अयोध्या जाने वाली वाहनों को घघौआ से गोंडा की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है यह समस्त डायवरजन 17 अगस्त से 22 अगस्त समय 20:00 बजे तक लागू रहेगा