बस्ती। 18 अगस्त बस्ती जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरिया में भीटा की भूमि पर हुए अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला। एसडीएम, नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस टीम ने पोखरा भीटा को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।
नरखोरिया गांव निवासी सत्यत प्रकाश सोनी, गंगाराम, जय चन्द ने गांव के पोखरा भीटा पर गांव के ही विशम्भर आदि द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत की थी। शिकायत की जांच बाद अवैध रूप से कब्जा करने वालों को नोटिस जारी की गई, तहसीलदार भानपुर द्वारा भीटा की भूमि से उन्हे बेदखल किए जाने, क्षतिपूर्ति के रूप में 60 हजार 30 रूपया वसूल किए जाने का आदेश दिया गया। लेकिन अवैध कब्जा नहीं हटा। अवैध कब्जेदार पिछले करीब 6 साल से भीटा की जमीन पर अवैध रूप से सुकरबाडा, पक्की नींव, झोपडी डालकर अवैध कब्जा कर रखे थे।
अवैध कब्जा खाली कराने के लिए एसडीएम भानपुर, नायब तहसीलदार, कानूनगो तिलकराम, लेखपाल मयंक अभिषेक, पुलिस चौकी प्रभारी असनहरा अजय कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे, बुलडोजर चलवाकर अवैध कब्जेु को खाली कराया गया।