संत कबीर नगर धनघटा 18 अगस्त प्राप्त जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जनपद के थाना क्षेत्र के धनघटा गांव के पास शुक्रवार की भोर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई है एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई दूसरे को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार पहुंचाया जहां से डाक्टरों ने रेफर कर दिया रास्ते में जाते समय दूसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव निवासी जमाल पुत्र शाहिद अली और हबीबुर्रहमान पुत्र एस मोहम्मद दोनों घर से 16 तारीख को अंबेडकरनगर जनपद के दरगाह दर्शन करने के लिए गए हुए थे शुक्रवार की भोर में ही वहां से वापस आते समय धनघटा गांव के पास अज्ञात गाड़ी के चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।