बसखारी अंबेडकर नगर 18 अगस्त कांवड़ यात्रा धार्मिक आस्थाओं के साथ सामाजिक सरोकारों से रची बसी कठिन तपस्या है। जो जीवन में हमें लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन साधना के साथ धर्म के मार्ग पर चलने एवं जीवन दायिनी जल के महत्व को भी बताती है। उक्त बातें चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने नगरपंचायत क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से कांवड़ यात्रा पर निकलने वाले कांवरियों को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना करते हुए कही। कांवड़ यात्रा पर अयोध्या जाने के लिए निकले कांवरियों दल के सदस्यों का किछौछा चेयरमैन ओमकार गुप्ता के द्वारा अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में कांवरियों के उत्साहवर्धन एवं स्वागत के लिए उन पर पुष्प वर्षा भी की गई। इससे पहले कावड़ यात्रा के मद्देनजर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में नगर की साफ सफाई के साथ कांवरियों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। कांवरिया दल में शामिल कांवरिया संघ के सदस्यों ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र किसी भी चेयरमैन के द्वारा अब तक कांवरियों के लिए ऐसी व्यवस्था नहीं की गई थी। लेकिन नवनिर्वाचित चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने कांवरियों के लिए जो व्यवस्था की है वह सराहनीय है। गुरुवार को रसूलपुर दरगाह से सैकड़ों की संख्या में कांवरियों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ। बता दें कि विगत कई बरसों से सावन के पवित्र महीने में कांवरियों का दल बोल बम जय शिव के नारों व भक्ति मय संगीत की धुनों पर पंचमी के पूर्व अयोध्या सरयू जी का पवित्र जल कांवड़ में लाने के लिए निकालता है।और तीन चार दिन की कठिन तपस्या करते हुए नंगे पांव पदयात्रा करते हुए नाग पंचमी के दिन अपने अपने क्षेत्रों में स्थित शिवालियों में जलाभिषेक कर परिवार एवं देश की सुख शांति व विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना करता है। इस कठिन तपस्या में कांवड़ियों के पांव में छाले व कावड़ ढ़ोनो के कारण से कंधे भी छील जाते हैं। लेकिन पैर के छाले व कंधे छिल जाने के दर्द से बेपरवाह कांवरियों का दल बोल बम जय शिव के नारों से बीच गंगा जल लेकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद ही विश्राम लेता है।नगर पंचायत किछौछा अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में कांवरिया के स्वागत के लिए किए गए विशेष इंतजाम के बीच सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम रहे। उप जिलाधिकारी टांडा सचिन यादव,उप जिलाधिकारी अकबरपुर बाबूलाल कनौजिया, उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव, थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह, थानाध्यक्ष संम्मनपुर दीपक रघुवंशी ,थानाध्यक्ष हंसवर प्रमोद सिंह,पुलिस चौकी किछौछा इंचार्ज शत्रुघन यादव सहित कई थानों की पुलिस और पीएसी बल मौके पर मौजूद रहे।
Post Views: 47