बस्ती – आर डी पब्लिक स्कूल कलवारी चौराहा, बस्ती के प्रांगण में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । परेड और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड कैप्टन डीपी एन सिंह और गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ नवीन सिंह जी ने अपने भाषण में बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने और और परिश्रम करने की सीख दी। डॉ नवीन सिंह जी ने बच्चों को स्वस्थ रहने और पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ाने के गुर सिखाए। विशिष्ट अतिथि मेजर चौधरी सार्जेंट केके श्रीवास्तव ,डॉ ज्योति सिंह , श्री रामकुमार जी और सिद्धांत सिंह रहे। इन सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री आर धीरज जी ने अपने भाषण के माध्यम से बच्चों का मनोबल बढ़ाया । अपने धन्यवाद भाषण में प्राचार्या डॉ संगीता यादव ने बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने और संघर्ष से कभी ना घबराने और एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया । बच्चों ने बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया और उनका उत्साह सराहनीय रहा। कार्यक्रम की सफलता में ज्योतिमा मिश्रा,हर्षिता लखमानी, अन्नू, अर्पण मिश्रा ,सुधांशु यादव, हिमांशु यादव, रजनी कारुष ,शशिलता बारला ,संजीता एक्का ,एनडी शर्मा ,अमित यादव, बैजनाथ यादव, अंकिता सिंह, सना खातून, अनामिका त्रिपाठी, रितिका चौधरी ,कनीज फातिमा, सोनी यादव ,रितिका अग्रवाल आदि शिक्षकों की अहम भूमिका रही।