अपनी माटी अपना देश-अपनी भाषा अपना वेश नारे के साथ दिया देश प्रेम का संदेश

 

बस्ती दिनांक 15 अगस्त
स्वामी दयानन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सुर्तीहट्टा बाजार के प्रांगण में स्वतन्त्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। प्रातःकाल बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर देशभक्ति के लिए जनता को जागृत किया और अमर हुतात्माओं की जयकारों से वातावरण को गुंजायमान किया। रास्ते में आमजनमानस द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा व मिष्ठान्न देकर बच्चों का स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक ओम प्रकाश आर्य ने ध्वजारोहण किया और बच्चों को स्वतंत्रता की रक्षा का संकल्प दिलाया। अपने उद्बोधन में उन्होने बताया कि देश की रक्षा का संकल्प हमें हमारे माता पिता व गुरु से ही प्राप्त होता है और देश हमें हमारे जान से भी प्यारा होता है इसलिए हम सब के लिए सबसे पहली प्राथमिकता राष्ट्र भक्ति व रक्षा होनी चाहिए। इससे पूर्व बच्चों द्वारा स्वागत गीत, कविता, सावन गीत के साथ भाषण व देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को देशभक्ति से सराबोर किया गया। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण व शिक्षा की शुद्धता की भावना से प्रेरित कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने समाज को नई राह दिखाने का सफल प्रयास किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गरुणध्वज पाण्डेय, आदित्य नारायण गिरि व शिखक अनूप कुमार त्रिपाठी, दिनेश मौर्य, अरविन्द श्रीवास्तव, नितेश कुमार, शिव श्याम, आदर्श मिश्र, अनीशा मिश्रा आदि ने अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ उनके मन में देश भक्ति की भावना भरने की प्रेरणा दी।
गरुणध्वज पाण्डेय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *