विद्या मंदिर रामबाग में बसंत पंचमी पर ज्ञान, राष्ट्रभक्ति और बलिदान का संगम
मां सरस्वती पूजन-हवन के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं वीर हकीकत राय बलिदान दिवस गरिमामय रूप से संपन्न
बस्ती।
सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग–बस्ती में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई। इसी क्रम में विद्यालय परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं वीर हकीकत राय जी के बलिदान दिवस को भी अत्यंत गरिमामय वातावरण में मनाया गया।
प्रातःकाल से ही विद्यालय परिसर भक्तिमय एवं आध्यात्मिक वातावरण से ओतप्रोत दिखाई दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष विधि-विधानपूर्वक पूजन एवं हवन से हुआ। पूजन कार्यक्रम को विद्यालय के आचार्य श्री उमेश कुमार पाण्डेय जी ने विधिवत संपन्न कराया। इसके पश्चात विद्यालय की वंदना टीम द्वारा मधुर भजन प्रस्तुति की गई, साथ ही हवन, मां सरस्वती की आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर आचार्य श्री वायुनन्दन मिश्र जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था तथा इस दिन विद्यारंभ करने से ज्ञान, विवेक एवं संस्कारों की वृद्धि होती है।
पूजन उपरांत बसंत पंचमी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं वीर हकीकत राय बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री अजीत सिंह जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संघर्षमय जीवन, उनके साहसिक व्यक्तित्व एवं स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
विद्यार्थियों ने संगीत, कविता-पाठ, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से ज्ञान, संस्कृति एवं राष्ट्रभक्ति की भावनाओं को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। इसी क्रम में छात्र भैया सूरज गिरी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके साहस, त्याग एवं राष्ट्रभक्ति से हमें राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए।
प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान एवं संस्कार का पर्व है। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संघर्षपूर्ण जीवन, आज़ाद हिंद फौज के गठन तथा स्वतंत्रता संग्राम में उनके अतुलनीय योगदान का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों से उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में आचार्य श्री जितेन्द्र सिंह जी ने वीर हकीकत राय जी के बलिदान दिवस पर उनके अदम्य साहस, धर्मनिष्ठा एवं राष्ट्रप्रेम पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को त्याग और कर्तव्यबोध का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में मां सरस्वती की सामूहिक आरती संपन्न हुई तथा सभी उपस्थितजनों को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर अभिभावक श्री राजेश मिश्र जी, श्री अरविन्द जी, श्री आशीष सिंह, डॉ. राजन श्रीवास्तव, प्रथम सहायक श्री विजय नारायण उपाध्याय, डॉ. उपेन्द्र द्विवेदी, श्री शिवेन्द्र प्रताप सिंह सहित विद्यालय के समस्त आचार्य, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।