बस्ती। पीएम श्री संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में विद्या, संगीत एवं कला की देवी मां सरस्वती की जयंती एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी, विद्यालय की सक्रिय सदस्य पूनम, ग्राम प्रधान देवमी राजेंद्र प्रसाद चौधरी तथा राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मुहम्मद इकबाल द्वारा मां सरस्वती एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई।
इस अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसी दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है। इस दिन विद्यालयों, कॉलेजों एवं मंदिरों में देवी सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। उन्होंने बताया कि मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ही प्रभु श्रीराम शबरी मां के आश्रम पधारे थे, जिससे इस पर्व का धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है।
ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, उनके त्याग, साहस और देशभक्ति पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा। इसके बाद बच्चों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर मालती, मीरा, लक्ष्मीना देवी, प्रेमचंद सहित प्रबंध समिति के सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।