एसआईआर सुनवाई स्थलों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
बहराइच 23 जनवरी। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत 06 जनवरी, 2026 को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची में अनमैप्ड मतदाताओं को जारी की गई नोटिस की सुनवाई के लिए विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-286 बहराइच के 02 सुनवाई स्थलों तहसील सदर बहराइच एवं नगर पालिका परिषद बहराइच का जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया। सुनवाई स्थलों के निरीक्षण के दौरान डीएम श्री त्रिपाठी ने सुनवाई कर रहे अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिया कि समयबद्धता के साथ प्रकरणों का निस्तारण किया जाय तथा इस बात विशेष ध्यान रखा जाये कि आमजनमानस को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। सुनवाई स्थलों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद नागरिकों से भी फीड बैक प्राप्त किया। मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं है।
सुनवाई स्थल तहसील सदर के निरीक्षण के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 बहराइच की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/एसडीएम श्रीमती पूजा चौधरी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कुल 06 स्थानों तहसील सदर, नगर पालिका परिषद बहराइच, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय हुज़ूरपुर, पयागपुर, चित्तौरा व खण्ड शिक्षा अधिकारी चित्तौरा के कार्यालय पर नामित अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा सुनवाई की जा रही है।
श्रीमती चौधरी ने बताया कि तहसील सदर में 05 अधिकारियों जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा सीडीपीओ नगर द्वारा सुनवाई की जा रही है। जबकि नगर पालिका परिषद बहराइच में जिला कृषि रक्षा अधिकारी व ई.ओ. नगर पालिका द्वारा सुनवाई की जा रही है। डीएम ने एसडीएम व तहसीलदार सदर को निर्देश दिया कि विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत समस्त सुनवाई स्थलों पर आमजन के लिए बैठने व पेयजल इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त किये जायें ताकि सुनवाई केन्द्र पर आने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः