आस्था, श्रद्धा, भक्ति भाव एवं विधि-विधान से संपन्न हुआ सरस्वती-पूजन
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) लिटिल फ्लावर्स स्कूल मधुपुरम वाल्टरगंज बस्ती में वसंत पंचमी के पावन अवसर एवं माँ सरस्वती के अवतरण-दिवस के उपलक्ष्य में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का पूजन पूर्ण विधि-विधान से अयोध्या से पधारे पुरोहित आचार्यों द्वारा संपन्न हुआ।
उक्त अवसर पर माननीय प्रबंधक श्री सुरेद्र प्रताप सिंह जी एवं माननीय निदेशिका श्रीमती अपर्णा सिंह के द्वारा पुरोहित आचार्यों के निर्देशन में पूर्ण विधि-विधान से विधिवत-स्तवन, पूजन, हवन आदि का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्रा , शिक्षक-शिक्षिकाएँ, शिक्षणेत्तर कर्मियों एवं विद्यालय-परिवार के समस्त सदस्यों द्वारा सम्मिलित होकर पूजन एवं हवन किया गया।
इस अवसर पर माननीय प्रबंधक महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय एक मंदिर है। जिसकी आराध्या माँ सरस्वती का आज अवतरण दिवस है। इस अवसर पर माँ सरस्वती से यही प्रार्थना है कि विद्यालय का चतुर्दिक विकास हो, इस विद्यालय में शिक्षारत छात्र-छात्राएँ सक्षम, संस्कारित, सफल होकर देश एवं विश्व-कल्याण के साथ ही आत्म कल्याण के मार्ग पर अग्रसर हो। हमारा संपूर्ण विद्यालय-परिवार सुख-समृद्धि एवं सफलता के शिखर पर विराजमान हो।
माननीय –निदेशिका महोदय श्रीमाती अपर्णा सिंह जी ने अपनी भावपूर्ण-अभिव्यक्ति में माँ सरस्वती से अपने विद्यालय के समग्र विकास, लक्ष्य-प्राप्ति की साधना में सफलता की कामना की साथ ही विद्यालय परिवार के कल्याण की मंगल-कामना की।
पूजन-समारोह के समापन के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना सिंह जी ने माननीय प्रबंधक, एवं, माननीय निदेशिका महोदय के गरिमामयी उपस्थिति हेतु हार्दिक आभार व्यक्त करते माँ सरस्वती से विद्यालय परिवार के कल्याण की कामना की। विद्यालय में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर सहयोगियों के प्रति भी हार्दिक शुभकामना व्यक्त की।