बसंत पंचमी पर चित्रांश क्लब ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को किया नमन

बसंत पंचमी पर चित्रांश क्लब ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को किया नमन

बस्ती। बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती अवसर पर चित्रांश क्लब अध्यक्ष शेष नारायण गुप्ता और महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती संजू श्रीवास्तव के संयोजन में नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और कम्पनी बाग शिव मंदिर में विधि विधान से मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया।

क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त और प्रदेश अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ ने कहा कि संसार मंें ज्ञान ही सर्वोच्च है और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पर मां सरस्वती की विशेष कृपा थी। उनकी शक्ति से ही उन्होने अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिये विवश किया। महिला विंग अध्यक्ष संजू श्रीवास्तव, रेखा चित्रगुप्त, संध्या दीक्षित, लक्ष्मी अरोरा, प्रतिमा श्रीवास्तव, शैल पाण्डेय, शीला पाठक ने कहा कि बसंत पंचमी जीवन में शरद ़ऋतु के बाद नव उल्लास लेकर आता है। ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना से जीवन संवरता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामानन्द नन्हें, अतुल चित्रगुप्त, अविनाश श्रीवास्तव, जी रहमान, उमंग शुक्ल, दीपू श्रीवास्तव, मुजीव अंसारी, नीरज पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव, अमित सिंह, रवि सोनी, अनुराग द्विवेदी, बीर बहादुर सिंह, अम्बिका चौधरी, पिकूं सिंह, सोनू सिंह, अर्चना श्रीवास्तव, किरन पाण्डेय, संज्ञा श्रीवास्तव, सविता श्रीवास्तव, निशा श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव आदि ने योगदान दिया।