झारखंड से लापता मासूम भाई बहन की खोज में सहयोग करें आमजन: विराट शिरोमणि

झारखंड से लापता मासूम भाई बहन की खोज में सहयोग करें आमजन: विराट शिरोमणि

 

बहराइच । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव/अपर जिला जज विराट शिरोमणि ने बताया कि झारखंड के जनपद रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मौसीबाड़ी मल्लार कोचा स्थित घर से दो लापता बच्चों अंश आयु 05 वर्ष व अंशिका आयु 04 वर्ष (भाई-बहन) 02 जनवरी 2026 से लापता है। स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन बच्चों की खोज में प्रयासरत है। सचिव श्री शिरोमणि ने बताया कि स्टेट लीगल सर्विस अथारिटी के कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा लापता मासूम बच्चों की खोज जैसे नेक कार्य सहयोग करने की अपेक्षा की गयी है। सचिव द्वारा आमजन के साथ साथ मीडिया प्रतिनिधियों से बच्चों की खोज में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गई है।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः