लखनऊ उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर प्रदेश की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक परंपराओं का भव्य मंचन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पधारे जाने-माने कलाकारों द्वारा गायन, शास्त्रीय एवं लोक नृत्य, नाटक, भजन, सुगम संगीत, जनजातीय नृत्य और समकालीन प्रस्तुतियों की श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी। ये सांस्कृतिक विधाएँ प्रदेश की लोक, शास्त्रीय और आधुनिक परंपराओं का समग्र प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर प्रदेश की जीवंत, बहुरंगी और समावेशी सांस्कृतिक पहचान को सशक्त रूप से अभिव्यक्त करेंगी।पर्यटन मंत्री के अनुसार यूपी दिवस-2026 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में परंपरा और आधुनिकता का सशक्त समन्वय देखने को मिलेगा। समकालीन संगीत की वैश्विक पहचान बन चुका इंडियन ओशन बैंड अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति के माध्यम से विशेष रूप से युवा वर्ग को आकर्षित करेगा। वहीं आध्यात्मिक और भावनात्मक संगीत की धारा को सुदृढ़ करते हुए अमित प्रकाश मिश्रा एवं प्रतिभा सिंह बघेल द्वारा भजन और सुगम संगीत की भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। शास्त्रीय नृत्य की परंपरा को गरिमामयी मंच प्रदान करते हुए भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा कथक, भरतनाट्यम और ओडिसी नृत्य की संयुक्त प्रस्तुतियाँ होंगी, जो भारतीय शास्त्रीय नृत्य की विविधता, सौंदर्य और अनुशासन का जीवंत प्रदर्शन करेंगी। ये सभी प्रस्तुतियाँ यूपी दिवस-2026 को सांस्कृतिक दृष्टि से स्मरणीय और प्रभावशाली बनाएँगी।आयोजन के दौरान एक जनपद-एक उत्पाद, हस्तशिल्प, जीआई टैग उत्पादों, पर्यटन स्थलों, मिशन शक्ति, औद्योगिक एवं अधोसंरचना विकास तथा विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश विषयक प्रदर्शनियाँ भी लगाई जाएँगी। मुख्य समारोह में उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के अंतर्गत उत्कृष्ट उद्यमियों, महिला शक्ति, युवाओं, चिकित्सकों, वैज्ञानिकों और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2026 में “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ चित्रकला कार्यशालाएँ, संगीत-वादन, ओपन माइक, नाटक, कठपुतली, क्विज, रंगोली, पाक कला प्रतियोगिता, पतंगबाजी और युवा सहभागिता आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आधारित भव्य प्रदर्शनी तथा उत्तर प्रदेश पारंपरिक व्यंजन मेला भी आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन में तीन दिवसीय इस उत्सव के दौरान प्रदेश की विकास यात्रा से लेकर सांस्कृतिक धरोहरों पर आधारित विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएँगे, जो उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त, समृद्ध और सांस्कृतिक रूप से अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होंगे।