महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच संगठन के प्रमुख संयोजक एवं भाजपा नेता सुशील जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को अयोध्या मंडल के कमिश्नर श्री राजेश कुमार (IAS) से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों और स्थानीय निवासियों को आ रही समस्याओं के समाधान हेतु एक मांग पत्र सौंपा गया और विभिन्न जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
नक्शा स्वीकृति के नोटिस से व्यापारियों में असंतोष
कमिश्नर से वार्ता के दौरान सुशील जायसवाल ने बताया कि भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण और अयोध्या के चहुंमुखी विकास के लिए रामपथ सहित अन्य मार्गों के चौड़ीकरण में क्षेत्रीय जनता और व्यापारियों ने प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया है। इस प्रक्रिया में कई लोगों के कारोबार और भवन प्रभावित हुए।
संगठन ने ध्यानाकर्षण कराया कि पूर्व में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा विकास प्राधिकरण को निर्देशित कर राहत दी गई थी, लेकिन वर्तमान में अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा प्रभावित भवन स्वामियों को नक्शा स्वीकृति हेतु नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इससे उन लोगों में भारी असंतोष है जिन्होंने विकास के लिए अपने भवन स्वेच्छा से समर्पित कर दिए। संगठन ने इन नोटिसों के तत्काल निराकरण की मांग की है।
वीर शिरोमणि भामाशाह को सम्मान देने की मांग प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रभारी विश्व प्रकाश रूपन और कमल कौशल ने कहा कि अयोध्या को धार्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहाँ महापुरुषों को उचित स्थान दिया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने मांग की कि वीर शिरोमणि महादानी भामाशाह, जिनके नाम पर केंद्र सरकार ने ‘भामाशाह दिवस’ घोषित किया है, उनकी प्रतिमा अयोध्या में किसी यथोचित स्थान पर स्थापित की जाए। यातायात और जनसुविधाओं पर चर्चा । अयोध्या अध्यक्ष पंकज गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने कमिश्नर को श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को प्रतिदिन होने वाली यातायात समस्याओं और अन्य जमीनी वास्तविकताओं से अवगत कराया।
कमिश्नर ने दिया शीघ्र निस्तारण का आश्वासन । कमिश्नर श्री राजेश कुमार ने संगठन की सभी मांगों को गंभीरता से सुना और विकास प्राधिकरण व संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या के चतुर्मुखी विकास में समाज के हर वर्ग का योगदान अतुलनीय है और किसी भी नागरिक का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे । प्रभारी विश्व प्रकाश रूपन, रमेश जायसवाल, कमल कौशल, शैलेंद्र सोनी रामू, राजीव मदान, विकास अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी।