रघुवंशपुरी शिव मंदिर पर आरएसएस ने उल्लास से मनाया मकर संक्रांति का उत्सव…
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) कैली अस्पताल के निकट स्थित रघुवंशपुरी शिव मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मकर संक्रांति पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिद्धार्थ इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन अवधेश मिश्रा ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व बहुत ही पावन पर्व है पूर्वजों ने आज के दिन इस पर्व का बड़ा महत्व बताया है बड़ी संख्या में लोग गंगा और सरजू जैसी पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद भी अन्नदान की परंपरा का निर्वहन करते हैं ।
मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक ऋषि ने कहा कि मकर संक्रांति का उत्सव विश्व के 16 देशों में मनाया जाता है उन्होंने कहा कि मातृशक्ति कहीं ना कहीं हमारी सारी परंपराओं को जीवंत रखने का काम करती है । हमारे देवी देवताओं गांव के डीह बाबा जो आज हमारी जानकारी में है उनको जीवंत रखने के काम मातृशक्ति ने ही किया है। मकर संक्रांति के उत्सव पर संपूर्ण हिंदू समाज कहीं न कहीं पवित्र नदियों में स्नान कर अपने मोक्ष की प्राप्ति करता है और मकर संक्रांति पर दान की भी व्यवस्था है और हिंदू समाज इस परंपरा का निर्वहन करता है ।
कहा कि हमारे रीति रिवाज हमारी परंपराएं अगर आज बची है तो उसका पूरा श्रेय मातृशक्ति को जाता है। मां जीवन में प्रथम गुरु के रूप में मानी जाती है यह सर्व समाज का उत्सव है हम सब हिंदू हैं इसलिए हम किसी भी पर्व को मनाने के लिए किसी से पूछना नहीं हैं क्योंकि हम हिन्दू है हम सब एक है 16 संस्कारों से युक्त यह हिंदू जीवन है ।
उन्होंने कहा कि पहले संस्कार जन्म के समय नार विच्छेद दूसरा संस्कार विवाह है जिसमें सभी जातियों की अवश्यकता होती है जिसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व पूर्वजों ने रखा है और अंत में अंतिम संस्कार के समय में भी पूर्वजों ने सभी वर्ग को जोड़कर इसलिए बनाया कि हिन्दू समाज हमेशा एकजुट रहे और सर्व जाति के लोग एक साथ मिलकर हिन्दू समाज का निर्माण करें । उन्होंने कहा कि जैसे खिचड़ी बनाते समय हम दाल चावल सब्जी और मसाले का उपयोग करते है तब स्वादिष्ट और पौष्टिक खिचड़ी बनती है उसी प्रकार जब सभी जातीय एक साथ मिलकर जब रहेंगी तब एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिद्धार्थ बजाज के सिद्धार्थ शंकर मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह आशीष जिला प्रचारक सर्वेंद्र नगर कार्यवाह आशीष, गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, धर्मेंद्र तिवारी श्रद्धेय पाल अमरेश पाण्डेय धीरज ,त्रिपाठी प्रमोद पांडेय, रामविनय पाण्डेय विहिप जिलाध्यक्ष गोपेश पाल,सहित सैकड़ों की संख्या में माताएं और बहने उपस्थित रही।