बस्ती। आधुनिकता के दौर में बस्ती की पुलिस आधुनिक संसाधनों से अपराधियों पर निगरानी करेगी बदमाशों पर शिकंजा करने के लिए जनपद पुलिस सक्रिय है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने इनकी निगरानी के लिए आपरेशन “ब्रह्मास्त्र” शुरू किया है। इसके तहत बदमाशों की निगरानी अब गूगल मैप से की शुरु करा दी गई है। पुलिस नियमित अंतराल पर वीडियो काल भी करेगी। इसकी मानीटरिंग इंसपेक्टर मीडिया सेल को दी गई है। पहले चरण में हर जिले के 50 बदमाशों की रियल टाइम लाइव लोकेशन निगरानी आरंभ करा दी गई है। एसपी ने बताया कि थाने के नोटेरियस क्रिमिनलों से अंडरटेकिंग ली जा रही है। उन्होंने बताया कि एडीजी जोन के निर्देश पर चिह्नित बदमाशों से सहमति पत्र भरवाने के बाद पुलिस गूगल मैप के जरिए आनलाइन निगरानी के साथ ही नियमित अंतराल पर दिन भर में पांच बार रेंडमली वीडियो काल भी की जा रही है। पुलिस कप्तान ने कहा कि पहले चरण में 50 बदमाशों की निगरानी शुरू हुई है, दूसरे चरण में इसे और विस्तार दिया जाएगा। आपरेशन “ब्रह्मास्त्र” में पुलिस बदमाशों से संपर्क कर रही है। सहमति पत्र भरवाने के बाद उनकी आनलाइन मानीटरिंग आरंभ कर देगी। थाने स्तर पर गठित टीम के पास चिह्नित बदमाश अपना रोज लाइव लोकेशन भेजेंगे। मोबाइल फोन उनके पास है या नहीं यह जानने के लिए वीडियो काल भी की जाएगी।
—