जिला विकास विभाग की गाड़ी खाई में पलटी, दो घायल: बाघराय सीएचसी में भर्ती; पुलिस ने क्रेन से वाहन निकाला
रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ के बाघराय थाना क्षेत्र में शनिवार को जिला विकास विभाग की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में वाहन सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें बाघराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यह घटना चौबरियन का पुरवा के पास हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से खाई में गिरी गाड़ी को बाहर निकलवाया। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज रफ्तार और मोड़ के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया होगा। हालांकि, हादसे के वास्तविक कारणों की आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी।