कोहरे के कारण बस नहर में पलटी: प्रतापगढ़ में चालक समेत छह यात्री घायल, प्रयागराज से आ रही थी बस
रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण एक यात्री बस खाई में पलट गई। यह हादसा देर रात करीब 10:30 बजे रायगढ़ चैन का पुरवा के पास हुआ। प्रयागराज से आ रही इस बस में चालक समेत छह यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र कुमार यादव को सूचना दी गई, जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महेशगंज भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। महेशगंज थाने को भी घटना की सूचना दे दी गई है। घायलों में से एक अमन की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। अन्य पांच घायलों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।