नव विवाहिता की सीढी के छत से लटकता मिला शव

कुदरहा, बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के उमरिया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 23 वर्षीय नव विवाहिता का शव सीढ़ी की छत पर मफलर से लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया जानकारी मिलने पर कलवारी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे , शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरवा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
           उमरिया गांव के सतीश की शादी नवंबर 2024 में अम्बेडकरनगर जिले के टांडा कोतवाली के गौरा गुर्जर गांव की रहने वाली प्रीती रंजन से हुआ। परिजनों के अनुसार दोनों पति पत्नी में कोई विवाद नहीं था। बुधवार को रोज की तरह पूरा परिवार खाना खा कर सो गया। भोर में लगभग 4 बजे जब सतीश की नींद खुली तो बगल में प्रीती नहीं थी। प्रीती को ढूंढ़ते हुए सतीश छत पर जाने के लिए सीढ़ी पर पंहुचा जहां प्रीती का शव लटक रहा था।