एक दिवसीय रोजगार मेला 28 को

बस्ती ., क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर एवं राजकीय उ० माध्यमिक विद्यालय खखुवा के संयुक्त तत्वावधान मे एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 28 नवंबर 2025 पूर्वान्ह 10.30 बजे से राजकीय उ० मा० विद्यालय खखुवा बस्ती में किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि जिसमे यह भर्ती क्विज क्राप लि. द्वारा एन.ए.पी.एस (राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना) के तहत कौशल्या (कमाएँ और सीखें) कार्यक्रम अपरेंटिस और मेक्ट्रोनिक्स में डिप्लोमा का मुफ्त पाठ्यक्रम के लिए भर्ती है। कंपनी में 3 वर्ष तक ट्रेनी के रूप में कार्य करने के बाद, प्रदर्शन के अनुसार आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
उन्होने बताया कि अभ्यर्थियों को उनके शैक्षिक योग्यता अनुसार श्रीराम पिस्टन एंड रिंगलिमटेड गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश व टाटा मोटर्स लिमिटेड लखनऊ मे प्रशिक्षण/ट्रेनी कराया जायेगा। अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान इसटाइपेंड के रूप मे लगभग 12000 रूपए प्राप्त होगा, शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इंटर पास पुरुष/महिला अभ्यर्थी अपेक्षित है। कम्पनी के भर्ती अधिकारीगण इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती करेंगे। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ उक्त तिथि, स्थान एवं समय पर निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते है।
———