बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) जिलाधिकारी/ नियंत्रक सिविल डिफेंस बस्ती कृतिका ज्योत्सना जी और पुलिस अधीक्षक की मंशा के मुताबिक पूरे जनपद में यातायात नियमों के लिए स्कूल के बच्चों, नौजवानों और आम जन को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, उप जिला मजिस्ट्रेट/ प्रभारी अधिकारी सिविल डिफेंस बस्ती राजेश कुमार यादव के देख रेख में जनपद में मनाए जा रहे यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत जगह जगह चौराहों और विद्यालयों व महाविद्यालयों में बच्चों व आमजन को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिये जागरूक किया जा रहा है, इसी क्रम में आज सिविल डिफेंस के बैनर तले गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी हर्रैया के परिसर में यातायात नियमों के पालन के लिए कुलदीप सिंह सेक्टर वार्डेन सिविल डिफेंस बस्ती की अगुवाई में जागरूकता अभियान चलाया गया, यातायात माह के अंतर्गत सिविल डिफेंस के बैनर तले यातायात नियमों के पालन करने के लिए बच्चों, अध्यापकों और मौजूद अभिभावकों को जागरूक किया गया, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट पहनने, दो से अधिक सवारी न बैठने, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट पहनने, नशा करके वाहन न चलाने, यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई, इस अवसर पर सिविल डिफेंस से जुड़े प्रताप शंकर पांडेय, विजय कुमार, अमरचंद सहित विद्यालय के बच्चे, अध्यापक तमाम अभिभावक लोग मौजूद रहे।