प्रगतिशील लेखक संघ ने पत्रकार, कवि हरीश पाल को सम्मानित किया

बस्ती, 11 नवम्बर। प्रेस क्लब सभागार में वरिष्ठ पत्रकार, कवि हरीश पाल को उनकी कृति ‘संकल्प’ के लिये अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय तथा संचालन महासचिव डॉ अजीत श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि स्वप्निल श्रीवास्तव और मुख्य वक्ता के रूप में प्रगतिशील लेखक संघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रो0 रघुवंश मणि ने अपने विचार रखे।

विनोद उपाध्याय ने हरीश पाल को एक मूर्धन्य कवि और एक नेक इंसान बताते हुए बताते हुए कहा कि इनकी कविताएं चिंतन करने योग्य हैं जो समाज को एक नई दिशा देने मे समक्ष हैं। मुख्य अतिथि स्वप्निल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रगतिशील लेखक संघ ऐसे कवियों के पुस्तकों का विमोचन करके और उन्हें सम्मानित करके गर्व का अनुभव कर रहा हूं। उन्होंने हरीश पाल की तुलना विष्णु खरे धूमिल सर्वेश्वर दयाल सक्सेना आदि कवियों से किया। कहा की पुस्तक के केंद्र में रचनाकार नहीं बल्कि उसकी रचना होती है। पाल जी ऐसे ही कवि हैं जो अपनी रचनाओं में समाये हुए हैं।

मुख्य वक्ता प्रो0 रघुवंश मणि ने कहा हरीश पाल एक सच्चे कवि हैं क्योंकि उनकी पत्रकारिता कविता और कहानी एक जैसी है। आज के पूरे समाज का चित्रण इनकी रचनाओं में मिलता है। इनकी कविताएं प्रतिरोध पर आधारितं हैं जिसमें प्रकृति बोलती है। उन्होंने कहा कि लोग आज मनमानी तरीके से शब्दों का प्रयोग करते हैं आज सच बोलने वाले व्यक्ति के शिकार की तैयारी हो रही है। पालजी अपनी कविता में प्रतीकों से बात करते हैं इसलिए भी ये किताब महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि डॉ0 परमात्मा नाथ द्विवेदी ने पाल जी की कविताओं पर लंबी चर्चा करते हुए उन्हें एक संपूर्ण कवि बताया।

डॉ0 वी0 के0 वर्मा ने हरीश पाल जी की कविताओं के माध्यम से पाल जी की कृतियों पर प्रकाश डाला तथा उन्हें बधाई दिया। डॉ मुकेश मिश्रा ने कहा की हरीश पाल जी का यह संग्रह उनके जीवन के साथ-साथ चलती है तथा उनके जीवन की लंबी पारी का अनुभव उनकी कविताओं में दिखता है। अन्य वक्ताओं में डॉ रामकृष्ण लाल जगमग, डॉ अनिल श्रीवास्तव ,अभय पाल, महेंद्र तिवारी ,बीके मिश्र कुलदीप नाथ शुक्ला, प्रदीप चंद पांडे आदि ने अपने वक्तव्य दिये। पुनीत ओझा, विनय पाल ,अर्चना श्रीवास्तव, हरीश दरवेश ,के के त्रिपाठी ,संतोष पाल, राजेंद्र उपाध्याय, संदीप गोयल, राकेश तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, दिनेश पांडे, अनिल सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, वशिष्ठ पांडे ,संतोष श्रीवास्तव हर्षित शाही आदि उपस्थित रहे।