सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाई गई ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ

जितेन्द्र पाठक

 

संतकबीरनगर — राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद में आज एक अत्यंत गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया, और छात्रों से लेकर शिक्षकों तक सभी में राष्ट्रप्रेम का अद्भुत उत्साह देखने को मिला।

 

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक शानदार मार्च पास्ट से हुई। उनके साथ निदेशिका सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव भी शामिल रहे, जिन्होंने संयुक्त रूप से इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परिसर में कदम ताल मिलाते हुए निकल रहे मार्च पास्ट को देखकर स्कूली बच्चों में भी राष्ट्रीय सम्मान की भावना और गहरी हो गई।

इस अवसर पर, निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने छात्रों को ‘वंदे मातरम’ गीत के इतिहास, राष्ट्र निर्माण में इसके महत्व और बलिदान की भावना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह गीत केवल एक धुन नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक शक्तिशाली प्रतीक है।

 

कार्यक्रम के दौरान, स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति के गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा, “हमारा उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अपनी समृद्ध संस्कृति और राष्ट्रीय मूल्यों से जोड़ना है। ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ मनाना इसी दिशा में एक कदम है।”

 

पूरे आयोजन के दौरान, स्कूली बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे, जिन्होंने राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति के इस महत्वपूर्ण पर्व को सफल बनाया।