सरदार 150@यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला और विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने की शिरकत

जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर । राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रेरणा स्रोत सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला और विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद में सरदार 150@यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन मेरा युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) संत कबीर नगर के बैनर तले हुआ।

 

चलो एकता की ओर बढ़ो राष्ट्र उत्थान की ओर के उद्घोष के साथ यह पदयात्रा मेहदावल बस स्टैंड से आरंभ होकर बेनी माधव इंटर कॉलेज बखिरा तक पहुंची जहां जनसमूह ने एक स्वर में एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा बुलंद किया।

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद खलीलाबाद अष्टभुजा शुक्ला ने पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस अखंड भारत की नींव रखी उसका संरक्षण और सशक्तिकरण हमारी जिम्मेदारी है। एकजुट भारत ही आत्मनिर्भर भारत का आधार है। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित नागरिकों, छात्रों, युवाओं और अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा जब समाज संगठित होता है तब ही देश का विकास संभव है।

 

विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी ने कहा कि यह पदयात्रा लौह पुरुष पटेल जी के अदम्य साहस और संगठन कौशल को नमन है। जिनकी दूर दृष्टि से उन्होंने देश के टुकड़ों को एक सूत्र में बंधा, वह आज भी प्रेरणा स्रोत है। युवाओं को उनके आदर्शों को अपनाकर भारत के स्वावलंबन में योगदान देना चाहिए।