प्रदेश के सभी मण्डल मुख्यालयों पर बुधवार को दिया जाएगा पांच सूत्रीय ज्ञापन-डॉ बलराम

सिद्धार्थनगर।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आगामी 12 नवम्बर बुधवार को सभी मण्डल मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन मंडलायुक्त को कार्रवाई के लिए एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्षों के नेतृत्व में दिया जाएगा। उक्त जानकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती मण्डल के अध्यक्ष डॉ बलराम त्रिपाठी ने दी है।उन्होंने बताया कि यह संगठन उत्तर प्रदेश के तहसील, ब्लॉक तथा कस्बों में कार्यरत पत्रकारों का सर्वाधिक संख्या वाला पंजीकृत संगठन है। इस संगठन की पहुंच ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक गांवों और कस्बों तक है। सरकार की नीतियों को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का सतत कार्य ग्रामीण पत्रकार करते हैं। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी मण्डल मुख्यालयों पर बुधवार 12 नवम्बर को मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र मण्डल अध्यक्षों के नेतृत्व में मंडलायुक्त को कार्रवाई के लिए दिया जाएगा। प्रदेश में पत्रकार मान्यता प्राप्त समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दो -दो प्रतिनिधि सम्मिलित किया जाय। ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं(समाचार संकलन) के अध्ययन एवं निरुपण के लिए ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाय । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कार्यालय हेतु दारुल शफा अथवा ओसीआर में स्थान आवंटित किया जाय। तहसील और ब्लॉक स्तर पर मान्यता के लिये किये गए प्राविधान में संशोधन करके मान्यता मानदंडों में आने वाले सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता का मार्ग प्रशस्त किया जाय एवं परिवहन और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाय। गैर मान्यता प्राप्त ग्रामीण पत्रकारों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित किया जाय। आदि मांग इसमें शामिल है।मण्डल अध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों तथा सदस्यों से उक्त अवसर पर समय से बस्ती में प्रेस क्लब पर प्रातः दस बजे पहुंचने का अनुरोध किया है।जिससे इसे सफल बनाया जा सके।