आधुनिक युग में माता-पिता को बच्चों में संस्कार का बीज डालना चाहिए-महेश शुक्ला

सुपरकिड्ज में वैदिक गणित, अबेकस, कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि कोर्स संचालित होते हैं जो बच्चों की मानसिक क्षमता, गणितीय क्षमता एवं कौशल का विकास करते हैं-सौरभ तुलस्यान

 

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) सुपरकिड्ज एकेडमी द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय चैंपियनशिप 2025 के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए अटल बिहारी वाजपेई ऑडिटोरियम में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एलकेजी से 8वीं तक के प्रतिभागियों को ओवरऑल चैंपियन, चैंपियन, गोल्ड, सिल्वर एवं मेरिट वर्ग में ट्रॉफी मेडल नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री महेश शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि अंकुर वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि तथा अतिथि गण भावेश पांडेय डॉक्टर नवीन सिंह बृज किशोर कसौधन आदि ने बच्चों को पुरस्कृत किया।

ओवरऑल चैंपियन कैटेगरी में आरुष अग्रवाल कक्षा 3, अनवय यादव यूकेजी तथा केशव कसौधन कक्षा 7 को ट्रॉफी एवं 2100 नगद द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय वर्ग में प्रथम स्थान दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, द्वितीय स्थान उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी एवं तृतीय स्थान सनराइज स्कूल ने प्राप्त किया।

अवंतिका पटेल (एलकेजी), काशवी कसौधन (एलकेजी), मरियम बानो (एलकेजी), शर्बिल मिश्रा (एलकेजी), अक्षिता शुक्ला (एलकेजी), आध्या शुक्ला (एलकेजी), एंड्री वैश (एलकेजी), अनुष्का चौधरी (एलकेजी), अक्षत श्रीवास्तव (एलकेजी ), राघवी सिंह (एलकेजी ), कुंवर दक्ष सिंह (एलकेजी), रशिका शुक्ला (यूकेजी), रुबाब वाहिद (यूकेजी), प्रज्ञा पांडे (यूकेजी), नित्यानंद भार्गव (यूकेजी), रेयांश गुप्ता कक्षा (यूकेजी), आस्था निगम (कक्षा 1), शिवांश मिश्रा (कक्षा 2), अयांश यादव (कक्षा 7) ने मेंटल मैथ में 100 प्रतिशत प्राप्त कर विशेष पुरस्कार से सम्मानित हुए।

स्पीड हैंडराइटिंग में 100 प्रतिशत प्राप्त करने वाले बच्चे आरुष अग्रवाल कक्षा 3 रौनक त्रिपाठी कक्षा 7 ने पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त चैंपियन, गोल्ड, सिल्वर एवं मेरिट कैटेगरी में काफी संख्या में प्रतिभागी बच्चों को ट्रॉफी एवं मेडल लेकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर सुपरकिड्ज के नन्हे विद्यार्थियों ने मंच पर मात्र कुछ सेकेंडों में बिना किसी बाहरी उपकरण या पेन पेपर के कठिन गणितीय प्रश्नों का उत्तर देकर सभागार में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को अचंभित कर दिया। जोड़ घटाना गुणा भाग, 1000 तक का पहाड़ा, मल्टी टास्किंग जैसी क्षमताओं का प्रदर्शन जब नन्ही प्रतिभाओं ने प्रस्तुत किया तो लोग दांतों तले उंगली दबा बैठे।

संस्थापक सौरभ तुलस्यान ने प्रतियोगिता एवं सुपरकिड्ज द्वारा संचालित कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बस्ती जनपद में नौनिहालों की प्रतिभाओं को एक मंच पर सम्मानित करने के लिए जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष सुपरकिड्स द्वारा किया जाता है, जिसमें मेंटल मैथ, जनरल अवेयरनेस, स्पीड हैंडराइटिंग के प्रश्न पत्र होते हैं, जो बच्चों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए अनुभव प्रदान करते हैं।

सुपरकिड्ज में वैदिक गणित, अबेकस, कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि कोर्स संचालित होते हैं जो बच्चों की मानसिक क्षमता, गणितीय क्षमता एवं कौशल का विकास करते हैं।

मुख्य अतिथि महेश शुक्ला ने अपने संबोधन में सुपरकिड्ज एकेडमी की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक युग में माता-पिता को बच्चों में संस्कार का बीज डालना चाहिए। टीवी मोबाइल से दूर रखते हुए बच्चों को धार्मिक ग्रंथ, प्रेरक पुस्तकें पढ़ाना चाहिए। माता-पिता को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने पाल्यों को समाज की विकृतियों से दूर रखते हुए सुपरकिड्ज द्वारा संचालित अबेकस एवं वैदिक गणित जैसे कौशल विकास प्रशिक्षण कोर्सेज में प्रवेश कराना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि अंकुर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावकों को अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना चाहिए। शिक्षा के प्रति जागरूकता बच्चों को उनकी योग्यता अनुसार विविध कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सम्मिलित कराना चाहिए। उन्होंने कहा की सुपरकिड्ज के विद्यार्थी कुछ ही क्षणों में अपनी मानसिक एवं गणितीय क्षमता का प्रदर्शन करते हैं, जिन्हें मैं कई वर्षों से देख रहा हूं जो बस्ती जनपद के बच्चों के लिए एक अवसर है, जिसका लाभ उन्हें अवश्य लेना चाहिए।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के डायरेक्टर, प्रिंसिपल एवं शिक्षकगण, अभिभावक, प्रतिभागी बच्चे एवं शहर के तमाम गणमान्य सुधिजन भारी संख्या में उपस्थित थे।

सुपरकिड्ज टीम के मदन गोपाल, आरती गुप्ता, रीना गुप्ता, नीतू तुलस्यान, पुनीती मोदी, सविता गुप्ता, रश्मि, शिवांश तुलस्यान आदि ने संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में अपना अप्रतिम योगदान दिया। अंत में सुपरकिड्ज पुरानी बस्ती शाखा के प्रबंधक मदन गोपाल जी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया।