वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर विद्यालय में सामूहिक वंदे मातरम का आयोजन

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) दिनांक 7 नवम्बर 2025 को विद्यालय में “वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह जी द्वारा भारत माता की आरती के साथ हुआ।

इस अवसर पर कक्षा अष्टम ब की छात्रा बहन वैष्णवी शुक्ला ने भारत माता के प्रतीक रूप में प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो उठा। छात्राओं द्वारा बनाए गए आकर्षक रंगोलियों ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया।

 

विद्यालय के सामाजिक विषय के आचार्य श्री स्वामीनाथ त्रिपाठी जी ने छात्राओं को वंदे मातरम गीत का इतिहास तथा स्वतंत्रता आंदोलन में उसके महत्व के बारे में बताया। तत्पश्चात वाद्य यंत्रों की संगत में सामूहिक वंदे मातरम का गायन किया गया, जिससे पूरा परिसर राष्ट्रभक्ति के भाव से गूंज उठा।

 

कार्यक्रम में प्रांत के मीडिया प्रमुख श्री अंकित गुप्ता जी, विद्यालय का मीडिया विभाग, समस्त आचार्य-आचार्या बंधु-भगिनीगण, कर्मचारी बंधु-भगिनी तथा छात्राओं सहित कुल 756 जनों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन भारतीय संस्कृति, देशभक्ति और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को सशक्त करने वाला रहा।