उर्दू दिवस और डा इक़बाल जयंती का आयोजन

उर्दू दिवस और डा इक़बाल जयंती का आयोजन ,,,,,

अनुराग लक्ष्य, 7 नवंबर

सलीम बस्तवी अज़ीज़ी

मुम्बई संवाददाता ।

उत्तर प्रदेश के शहर देवरिया में 9 नवंबर को उर्दू दिवस और डा इक़बाल जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।इस अवसर पर हिन्दी और उर्दू के प्रसिद्ध शायरों और कवियों को आमंत्रित किया गया है, जो अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री परमेश्वर जोशी होंगे,जो डा इक़बाल की शायरी पर अपने विचार रखेंगे । इस अवसर पर हिन्दी और उर्दू के कवियों को सम्मानित भी किया जायेगा ।

 

यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 1बजे तक चलेगा । साहित्य प्रेमियों और अदब नवाज़ हजरात से अपील है कि इस खास प्रोग्राम को अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा कर इसे कामयाब बनाएं।

स्थान __ जामा मस्जिद के पूरब ग्राउंड , अबुबकर नगर, देवरिया

 

तिथि __ 9 नवंबर 2025

 

सभी सहित्य प्रेमियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है कि अपनी उपस्थिति से हमारी हौसला आफजाई करें।