रायबरेली काव्य रस साहित्य मंच समूह ( भारत ) की केंद्रीय कोर कमेटी की अनुशंसा के आधार पर भारत के विभिन्न राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखण्ड, मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के साहित्यकारों, प्रदेश अध्यक्षोँ, केंद्रीय प्रभारिओं को उनके द्वारा हिंदी साहित्य के प्रचार,क्षप्रसार और संवर्धन के लिए किये जा रहे उल्लेखनीय, उत्कृष्ट, महनीय कार्य, सुदीर्घ सेवा एवं सराहनीय योगदान के लिए संस्था द्वारा उन्हें ‘आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी साहित्य गौरव सम्मान 2025 से अलंकृत किया गया है। डॉ रामजीलाल वर्मा, कल्याण, मुंबई, महाराष्ट्र, डॉ राम मनोहर लाल,रायबरेली, उ. प्र., डॉ आभा गुप्ता, इंदौर, म. प्र., डॉ संजीदा ख़ानम, जोधपुर, राज., डॉ शिवकुमार सिंह ‘ शिव ‘ रायबरेली, उ. प्र., पूर्णिमा सुमन, धनबाद, झारखण्ड, प्रगति शंकर सहाय, झाँसी, उ. प्र. को सम्मानित/अलंकृत करते हुए संस्था के संस्थापक डॉ शिवनाथ सिंह ‘शिव’, मुख्य संरक्षक /प्रशासक डॉ सुधीर श्रीवास्तव, अध्यक्ष इंद्र बहादुर सिंह भदौरिया ‘इंद्रेश भदौरिया’ महामंत्री छोटे लाल सिंह चौहान ‘अमर’, कार्यक्रम प्रभारी/तकनीकी अधिकारी रमेश चंद्र यादव, लखनऊ आदि ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती है तथा सभी को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आप सभी अपनी साहित्य साधना से समाज और साहित्य सुदृढ़ करने में अपना-अपना योगदान देते रहेंगे।