भारतीय संगीत पांच अनमोल नगीने, मुहम्मद रफी, किशोर कुमार, मुकेश, मन्ना डे और हेमन्त कुमार,,,,,,,
अनुराग लक्ष्य, 25 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय संगीत दुनिया का सबसे खूबसूरत दिलकश और दिलों में उतर जाने वाला संगीत रहा है। जिसकी खुशबू पूरी दुनिया आज भी महसूस करती है।
और महसूस क्यों न करे जब एक से एक गायकों ने भारतीय संगीत को अमर कर दिया। जी हां, आज हम बात कर रहे हैं संगीत जगत के उन पांच गायकों की , जिन्होंने अपनी शानदार गायकी से भारतीय संगीत को पूरी दुनिया में पहचान दी ।
मुहम्मद रफी,,,
भारतीय संगीत में मुहम्मद रफी साहब एक ऐसे गायक रहे जिनकी संगीत यात्रा सबसे ज्यादा रही। ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों से अपनी गायकी का सफर शुरू कर ने वाले रफी साहब ने लगभग नए पुराने सभी कलाकारों के लिए अपनी शानदार आवाज़ दी। खास बात यह थी कि रफी साहब जिस भी कलाकार के लिए गाते, ऐसा लगता कि वोह कलाकार खुद अपनी ही आवाज़ में वोह गीत गा रहा है। यहां तक कि रफी साहब ने जब महमूद और जॉनी वाकर के प्ले बैक दिया तो लोग हैरान रह गए।
मुकेश जी,,,,
एक ऐसी आवाज़ जिसने अपनी जादुई खनक से पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया। राज कपूर और मनोज कुमार दो ऐसे अभिनेता रहे, जिनके बारे मे यह कहा जा सकता है कि अगर मुकेश जी न होते तो इन दो महान कलाकारों का क्या होता। मुकेश जी के गायकी की एक खास बात यह भी थी कि जितनी खूबसूरती से रूमानी गाने गाते थे उतनी ही खूबसूरत अंदाज़ में उनके द्वारा गाए हुए दर्द भरे नग़्में भी पसंद किए जाते थे ।
किशोर कुमार,,,,
हरफन मौला किशोर दा को कोई कैसे भूल सकता है । रूमानियत के बादशाह किशोर दा ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी अहबाब का दिल जीता है। उन्होंने यंग जनरेशन को अपनी शानदार गायकी से पागल बना दिया था। राजेश खन्ना और देव आनंद से लेकर अमिताभ बच्चन तक वोह अपनी शानदार गायकी से भारतीय संगीत को अमर कर गए।
आपको बताते चलें कि राजेश खन्ना सुपर स्टार बनाने में किशोर दा का बहुत बड़ा योगदान था। फिल्म आराधना, महबूबा, रोटी, सच्चा झूठा, अमर प्रेम सहित पचासों फिल्मों में किशोर कुमार की आवाज़ ने राजेश खन्ना को सुपर स्टार बनाया। यह सिलसिला देव आनंद से होता हुआ अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, विनोद खन्ना और धर्मेंद्र तक चला।
मन्ना डे,,,,,
भारतीय संगीत का एक ऐसा हीरा जिसकी चमक भारतीय संगीत में हमेशा महसूस की जाएगी। शास्त्रीय संगीत के महारथी मन्ना डे ने जितने भी गीत गाए। सबके सब अपनी अलग पहचान रखते हैं।
मनोज कुमार की मेगा हिट फिल्म ,,उपकार,, में जब मन्ना डे ने प्राण साहब के लिए गीत ,, कसमें वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का,, गया तो प्राण साहब रातों रात एक ऐसे चरित्र अभिनेता के रूप में उभरे कि बरसों खलनायकी का चोला उतार कर सबसे बेहतरीन चरित्र अभिनेता साबित हुए।
हेमंत कुमार,,,,
फिल्म 20 साल बाद को याद कीजिए जिसका मशहूर गीत, बेकरार कर के हमें यूं न जाइए, आपको हमारी कसम लौट आइए,, जो उस ज़माने का सबसे खूबसूरत और दिलकश गीत बन गया था जिसे हर नौजवान अपने लबों से गुनगुनाता हुआ नज़र आता था। इसी के साथ ,आप यूं ही अगर हमसे मिलते रहे देखिए एक दिन प्यार हो जाएगा, ने धूम मचा रक्खा था। हेमंत कुमार की अपनी शानदार प्रस्तुति और खास शैली में गायकी के लिए हमेशा याद किया जाता रहा है। जिनका भारतीय संगीत हमेशा रिडी रहेगा।