ध्वजारोहण के साथ स्काउट कैम्प की हुई शुरुआत

बस्ती (अनुराग लक्ष्य न्यूज ) भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती द्वारा संचालित तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जीआरएस इंटर कॉलेज बस्ती में उप प्रधानाचार्य चक्रधर मौर्य ने स्काउट ध्वजारोहण करते हुए किया तथा अपने उद्बोधन में कहा इस प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर देश प्रेम ,राष्ट्र एकता ,के साथ-साथ अनुशासन का पाठ सीख जा सकता है विद्यालय वरिष्ठ प्रवक्ता ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी ने बच्चों के भविष्य हेतु स्काउटिंग को आवश्यक बताया भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती से आए हुए जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडे ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट आदर्श मिश्रा, प्रमोद ने बच्चों को पहले दिन स्काउट गाइड प्रार्थना, शिविर के नियम, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, बाया हाथ मिलाना आदि की जानकारी दी, विद्यालय स्काउट मास्टर राजेश आर्य जी का प्रशिक्षण शिविर में सराहनीय योगदान रहा इस मौके पर विद्यालय स्टाफ में रामकेश चौधरी, हेमलता सिंह, निशा वर्मा, संतोष प्रजापति, विजय गुप्ता ,संतोष सिंह, मनीष श्रीवास्तव, वीरेंद्र यादव, डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद, तौआब अली आदि लोग मौजूद रहे।