निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 400 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

बहु उपयोगी हैं स्वास्थ्य शिविर- अभिषेक कुमार

बस्ती (अनुराग लक्ष्य न्यूज ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे सेवा पखवाडा की कड़ी में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साऊंघाट में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार मेगा कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करते हुये ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार ने कहा कि इस प्रकार के शिविर से आमजन को लाभ मिलेगा और नारी समाज में जागरूकता आएगी जब नारी का सर्वांगीण विकास होगा तो उसके साथ समूचे परिवार की स्वतः समृद्धि होगी । स्वास्थ्य शिविर में लगभग 400 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधि उपलब्ध करायी गई।

स्वास्थ्य शिविर को सम्पन्न कराने में अधीक्षक डा. ए के सिंह, डा. सुनील तिवारी सर्जन., डा. दीपक डेंटल सर्जन. डा. पूनम महिला चिकित्सक. डा. ए.के. दुबे मनोचिकित्सक. डा. प्रतिभा चर्म रोग. डा. सुनील .डा. शशी कुमार. डा. भानु गिरी फिजिशियन, डा. सुबोध हड्डी रोग डा. अजय बाल रोग, डा. बृजेश ई एनटी के अलावा आयुष एवं होम्योपैथिक विभाग के लोगों ने मरीजों की जांच कर उपचार किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर 400 से अधिक पुरुष महिला एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के बाद आवश्यक दवा वितरण फार्मासिस्ट विनय शुक्ला श्याम कुंवर सुभाष वर्मा द्वारा किया गया ।

शिविर को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से बीपीएम रविन्द्र पटेल, बीएम अरविंद सिंह, एचईओ बृजेन्द्र कुमार, रामगोपाल गुप्ता, प्रमोद शर्मा, परमानंद गुप्ता, एल टी भानु प्रताप, रजतलता महिमा , पूर्णिमा पाण्डेय, प्रेम शंकर, पवन, अंकित, एआरओ विवेक कुमार के साथ ही आशुतोष यदुवंश, अनिल चौधरी, सोनू कुमार, प्रशान्त कुमार, रिजेन्द्र वर्मा, अरविन्द सिंह, विनोद शर्मा, रविन्द्र पटेल, रोशनी उपाध्याय, मितेन्द्र कुमार,मनमोहन वर्मा आदि ने योगदान दिया।