सिविल सर्विसेज जनपदीय चयन ट्रायल्स का आयोजन अब 19 अगस्त को।

 

संवाददाता अनुराग उपाध्याय

प्रतापगढ़। क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज ने बताया है कि जिला खेल कार्यालय प्रतापगढ़ के द्वारा दिनांक 08 अगस्त 2023 के स्थान पर अब दिनांक 19 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे सिविल सर्विसेज जनपदीय चयन ट्रायल्स का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ किया जायेगा जिसमें विभिन्न खेलों क्रमशः टेनिस, वालीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, कबड्डी, भारोत्तोलन एण्ड बेस्ट फिजिक, एथलेक्टिस, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावरलिफ्टिंग, क्रिकेट एवं हाकी सम्मिलित है। चयन ट्रायल में भाग लेने हेतु विभाग द्वारा खिलाड़ी को आई0डी0 नम्बर, जन्मतिथि, विभाग का नाम जहां कार्यरत है, सेवा में आने की तिथि व वर्तमान तैनाती तिथि, सेवा का प्रकार (नियमित/दैनिक वेतन भोगी), विभाग पूर्ण सरकारी विभाग है अथवा आटोनाम्स/आर्गेनाइजेशन की पूर्ण जानकारी सहित भेजें। खिलाड़ी को फिजिकल टेस्ट में कम से कम 14 अंक प्राप्त करने होगें, इसके पश्चात् ही वह खिलाड़ी स्क्लि टेस्ट के लिये पात्र होगा। खेलों में पुलिस विभाग व निगम तथा परिषद के अधिकारी/कर्मचारी को छोड़कर प्रदेश सरकार के अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी भाग ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *