लोडर ऑटो पलटने से दो मरे, अनेकों घायल

प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में लालूपट्टी गांव से दर्शन करने श्रद्धालु ऑटो लोडर से सांगीपुर इलाके के बाबा घुइसरनाथ धाम जा रहे थे। लालगंज कोतवाली के भेभौरां गांव के समीप लोडर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ऑटो पर सवार 12 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। लोडर ऑटो में 15 लोग सवार थे।
सभी घायलों को पुलिस लालगंज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। वहीं दो बालिकाओं को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दो महिलाओं की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों का लालगंज ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके से लेकर अस्पताल तक अफरा-तफरी का माहौल है।
वहीं घटना की सूचना के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन के निर्देश पर भारी पुलिस तैनात की गई है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका कोमल सरोज पुत्री सुरेश सरोज निवासी शिवावैशय रामपुर का निवासी है। दूसरी मृतका सीमा सरोज पुत्री रामसुमेर सरोज 18 निवासी लालूपट्टी थाना संग्रामगढ़ की रहने वाली थी।
ऑटो लोडर में सवार रामसुमेर सरोज 48, नाती राघव 3 पुत्र हीरालाल, मृतका सीमा 18 पुत्री रामसुमेर, खुशबू 22 पुत्री रामसुमेर, राजा सरोज 13 पुत्र रामसुमेर, राजकली 55 पत्नी झगरू को जिला अस्पताल रेफर किया गया। राज 12 पुत्र झगरू, अंशु 34 पत्नी रिंक, सुरसती 42 पत्नी रामसुमेर, पूनम 40 पत्नी बसंतलाल, नीशा 23 पत्नी शंकर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मनोज ड्राइवर 25 लालूपटी, ऋषभ 2 पुत्र रिंकू, अंशिका 6 पुत्री रिंकू लालूपटी के थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र के रहने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *