संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
प्रतापगढ़। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम करन दूबे ने बताया है कि जिला ग्रामोद्योग विभाग में शिक्षित बेरोजगार महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु कौशल सुधार प्रशिक्षण का लक्ष्य मुख्यालय द्वारा निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण का ट्रेड ‘व्यूटीशियन’ एवं ‘सिलाई-कटाई’ है जिसमें 05 सत्रों हेतु प्रति सत्र 25-25 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु लाभार्थियों का चयन कमेटी के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन हेतु उम्र सीमा 18 से 50 वर्ष निर्धारित है। आवेदन पत्र के साथ 01 फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एवं आरक्षित वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 10 अगस्त 2023 है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।