मुंबई में चारों तरफ नवरात्रि की धूम, पांडालों माँ शेरा वाली की मूर्तियाँ हुई स्थापित, सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,,,,

मुंबई में चारों तरफ नवरात्रि की धूम, पांडालों माँ शेरा वाली की मूर्तियाँ हुई स्थापित, सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,,,,

अनुराग लक्ष्य, 27 सितंबर

मुम्बई संवाददाता ।

मुंबई में अभी गणेशोत्सव खत्म हुआ और तुरंत बाद नवरात्रि का आगमन हो गया है जिसकी वजह से पूरी मुंबई में इस वक्त वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो चुका है।

पांडालों में मूर्तियाँ स्थापित हो चुकी हैं। भक्त गड़ों की भीड़ शाम को वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना रहे हैं। लाइटों की जगमगाहट से पूरी मुंबई इस वक्त रोशनियों में नहाई हुई है।

आपको बताते चलें कि धारावी के संगम गली में पिछले 37 वर्षों से माता रानी की स्थापना करने वाले ,, संजीव हिंदुजा,, का पांडाल शाम को देखते ही बनता है। जिसमें शाम को कोई न कोई मुख्य अतिथि मां के दर्शन के किए उनके पांडाल में ज़रूर आता है। जिसे संजीव हिंदुजा बड़े ही श्रद्धा भाव से उस अतिथि को सम्मानित भी करते हैं। बीती शाम उनके पांडाल में वरिष्ठ RTI कार्यकर्ता और पत्रकार अनिल गलगली आए जिन्हें धारावी मित्र मण्डल के संजीव हिंदुजा ने शॉल और श्री फल देकर उनका सत्कार किया।

इस अवसर पर एडवोकेट सैय्यद आशिक अली के साथ भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे और मां के जयकारे के साथ पूरी संगम गली भक्तिमय हो गई।