बारहवीं की छात्रा नेहा बनी एक दिन की प्रधानाचार्या 

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत आज बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में बारहवीं की छात्रा ने को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया। विद्यालय के वर्तमान प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने अपने समस्त प्रशासनिक और शैक्षणिक दायित्वों को एक दिन के लिए सौंपते उन्हे बधाई देते हुए सम्मान सहित अपनी कुर्सी सौंपी। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने बताया इसका लक्ष्य बच्चों के नेतृत्व गुण, निर्णय लेने की क्षमता और स्कूल प्रशासन के प्रति जागरूकता विकसित करना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अनवरत दो अक्टूबर तक चलता रहेगा।

विद्यालय में एक दिन के लिए प्रधानाचार्या का कार्यभार संभालने के बाद नेहा ने समस्त कक्षाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कक्षा में अनुशासन तथा शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनायें। कक्षा में उपस्थित समस्त छात्राओं से कहा कि निकट परीक्षा को देखते हुए वे मन लगाकर पढ़ें जिससे उनका भविष्य स्वर्णिम हो सके। विद्यालय में उपस्थित समस्त अनुचरों के साथ उन्होंने साफ सफाई का निरीक्षण किया तथा कूड़े को उचित निस्तारण करने का निर्देश दिया।

विद्यालय की बारहवीं की छात्रा नेहा को एक दिन का प्रधानाचार्या का कार्यभार मिलने पर वहां के विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं आदि ने बधाई दी है।