एम०आर०ए० मेडिकल कालेज, अम्बेडकरनगर के दन्तरोग विभाग द्वारा मरीजों के लिए महामाया मुख स्वस्थ्य जागरूकता अभियान की शुरूवात की गई

अम्बेडकर नगर।एम०आर०ए० मेडिकल कालेज, अम्बेडकरनगर के दन्तरोग विभाग के तत्वावधान एवं प्रधानाचार्य डा० मुकेश यादव के नेतृत्व में मरीजों के लिए महामाया मुख स्वस्थ्य जागरूकता अभियान की शुरूवात की गयी। जिसके अन्तर्गत वार्ड में मरीजों एवं तीमारदारों को मुख्य स्वस्थ्य से सम्बन्धित बातें सावधानियां आदि बताई गयी ।वार्ड में भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों को ब्रश करने के तरीकें एवम् दाँतों की सफाई आदि की जानकारी देते हुए टूथब्रश एवं टूथपेस्ट का वितरण किया गया इस कार्यक्रम का संचालन दन्तरोग विभाग के सह-आचार्य डा० संजय आर्या , डा० अभिषेक पाण्डेय ,सीनियर एवं जूनियर रेजीडेण्ट डा०ज्योति सोलंकी ,डा० पूजा द्विवेदी ,डा०मानसी वर्मा डेण्टल टेक्नीशियन मो० मुस्तफा ,ब्रृजेश वर्मा द्वारा किया गया। डेल्टा कर्मचारी ज्योति ,महेश, सुनीता का सहयोग सराहनीय रहा।