बहराइच 24 सितम्बर। शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा, मूर्ति विसर्जन, दशहरा इत्यादि आसन्न त्यौहारों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सड़क, साफ-सफाई, बिजली एवं पानी की आपूर्ति के लिए नामित ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि ज़ोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ अनिवार्य रूप से अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर लें। एसपी ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आमजन से संवाद कर स्थानीय समस्याओं एवं कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर उसका समाधान भी करायें।
समस्त ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट्ों को निर्देश दिया गया कि जुलूस/विसर्जन मार्गों का भ्रमण अवश्य करें सीसीटीवी कैमरों की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लें, यदि सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील न हों तो उन्हें दुरूस्त भी करा लें। कार्यक्रम आयोजनकर्ताओं तथा उनके द्वारा नामित स्वयं सेवक (वॉलन्टिअर) के नाम व मोबाइल नंबरों की सूची भी अपने पास रखें। सेक्टर मजिस्ट्रेटस को निर्देश दिया गया है कि आवंटित सेक्टर क्षेत्र में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत उस क्षेत्र के प्रतिष्ठित/समाज सेवी व्यक्तियों को शान्ति मित्र के रूप में चिन्हित कर उनकी सूची नाम व मोबाइल नंबर सहित अपने पास रखें तथा अपने जोनल एवं सुपर जोनल मजिस्टेªट्स को भी उपलब्ध करायें। पुलिस अधीक्षक द्वारा ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया कि संवेदनशील स्थल/चैराहों का निरंतर भ्रमण करें तथा मौजूद लोगों से वार्ता करते रहें। यदि किसी प्रकार की निरोधात्मक कार्यवाही की आवश्यकता हो तो अपने सुपर जोनल/उप जिला मजिस्टेªट को अवगत करायें। सभी सम्बन्धित यह भी सुनिश्चित करें कि डी.जे. पर बजने वाले गाने भड़काऊ न हों तथा किसी की धार्मिक भावना को आहत करने वाले भी न हों।
मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील क्षेत्र अन्तर्गत तैनात किये गये ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ वार्ता कर उन्हें क्षेत्र की परिस्थितियों से अवगत करा दें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें लें कि जुलूस/विसर्जन मार्गों, धार्मिक स्थलों, पूजा पण्डालों, घाटों इत्यादि की समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ बिजली, पानी व प्रकाश इत्यादि की व्यवस्था दुरूस्त करा दें। सीडीओ ने निर्देश दिया नदियों एवं घाटों जहां पर विसर्जन होना है वहां पर सुरक्षा के दृष्ठिगत गहरे स्थानों पर संकेतांक लगाने के साथ-साथ बैरीकेडिंग व आवश्यकतानुसार नाव व गोताखारों की भी व्यवस्था की जाय। सीडीओ ने एसडीएम को यह भी निर्देश दिया कि अपने साथ कैमरा व ड्रोन की भी व्यवस्था रखें। बैठक के दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व ग्रामीण के दुर्गा प्रसाद तिवारी द्वारा भी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को कानून एवं शान्ति के सम्बन्ध में आवश्यक सुझााव दिये गये।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः