स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर निगम ने शहरभर में विभिन्न कार्यक्रम

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को नगर निगम के सभी जोनों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आमजन तक पहुंचाना रहा।जोन-3 में नगर निगम परिसर में एसबीआई के सहयोग और आस्था नव चेतना फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर और पीपीई किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में नगर निगम कर्मचारी और स्थानीय नागरिक स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पहुंचे। इस अवसर पर जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, त्रिवेणी नगर वार्ड के पार्षद देव शर्मा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संचिता मिश्रा और कर अधीक्षक सभाजीत सिंह उपस्थित रहे। एसबीआई के डिप्टी जीएम धीरज कुमार और आस्था नव चेतना फाउंडेशन की पूनम झा एवं समीर अहमद ने कार्यक्रम का संचालन किया। बीआरडी महा नगर सिविल हॉस्पिटल और रीजेंसी हॉस्पिटल की टीमों ने स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग किया। नागरिकों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर विशेष रूप से जागरूक किया गया।जोन-5 के आरएस अकैडमी इंटर कॉलेज में स्कूली छात्रों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता ने उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान जोनल अधिकारी नंदकिशोर समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। छात्रों को स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया।जोन-2 में जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में आर्य नगर स्थित डीएवी डिग्री कॉलेज और एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज, नादन महल रोड, राजाबाजार वार्ड में स्वच्छता कार्यक्रम और जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।जोन-7 कार्यालय में “पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जोनल अधिकारी आकाश कुमार और सेनेटरी अधिकारी सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।जोन-4 स्थित मॉर्डन अकादमी, विरामखंड-5 में अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जोनल अधिकारी संजय यादव और सेनेटरी अधिकारी पंकज शुक्ला उपस्थित थे।नगर निगम अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि स्वच्छता केवल अभियान का हिस्सा न मानकर इसे अपनी जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाएं। सभी जोनों में आयोजित कार्यक्रमों ने नागरिकों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।